गडचिरोली में और 6 मरीज कोरोना मुक्त

  • एटापल्ली के 4 तथा मुलचेरा व भामरागढ तहसील 1-1 व्यक्ति का समावेश

Loading

गडचिरोली. जिले में और 6 मरीज कोरोनमुक्त हुए है. उन्हे आज 5 जनू को अस्पताल से डस्चिार्ज देकर घर रवाना किया गया. आज कोरोना मुक्त होनेवाले मरीजों में एटापल्ली तहसील के 4 तथा मुलचेरा का 1 व भामरागढ तहसील के 1 मरीज का समावेश है.

जिले के 6 कोरोना बाधित कोरोनमुक्त होने से स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों की संख्या 25 हुई है. वहीं 14 कारोना बाधितों पर उपचार शुरू है. इससे पूर्व एक व्यक्ति की हैद्राबाद में मृत्यू हुई थी. आज 6 कारोना बाधित स्वस्थ्य होने के बाद उन्हे अस्पताल से डस्चिार्ज दिया गया. इस समय जिला शल्य चिकत्सिक डा. अनिल रुडे समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. तालियां बजाकर उन्हे रवाना किया गया. बतां दे कि, गुरूवार को 7 मरीज स्वस्थ्य हुए थे, उसके बाद आज गुरूवार को 6 मरीज स्वास्थ्य हुए है. 2 दिनों के अंतराल में कुल 13 मरीज व इससे पूर्व 12 मरीज कोरोना मुक्त होने से यह बात जिले के दृष्टि से राहतभरी साबित हो रही है. 

167 नमुनों की रिपोर्ट आनी बाकी
जिले में अबतक 2785 संदग्धि मरीजों के नमुने लिए गए थे. जिसमें से 2578 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 167 नमुनों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज शुक्रवार को 131 नमुने जांच हेतु लिए गए. जिले में 40 कोरोना बाधित मरीज पाए गए थे. जिसमें से 25 मरीज स्वस्थ्य हुए है, 14 सक्रिय मरीज अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. 1 मरीज की हैद्राबाद में मृत्यू हुई. जिले में अबतक कुल 2820 संदग्धि मरीज पाए गए है. जिले में सक्रिय प्रतिबंधात्मक क्षेत्र 4 है. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.