शराब तस्करी में 7 लाख का माल जब्त, मोहझरी गांव के पास की कारवाई

Loading

गडचिरोली. अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले में देशी शराब व वाहन के साथ कुल 7 लाख 14 हजार का माल जब्त करने की कार्रवाई गडचिरोली पुलिस ने आज 4 जून को मध्यरात्री के दौरान गडचिरोली- आरमोरी मार्ग पर स्थित मोहझरी गांव के पास की. इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

वाहन से अवैध रूप से शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी गडचिरोली पुलिस को मिली. उक्त जानकारी के आधार पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी भाऊसाहेब ढोले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रदीप चौगावकर व उनके दस्ते ने गुरूवार को मध्यरात्री के दौरान आरमोरी मार्ग पर के मोहझरी समिप नाकाबंदी की. इस दौरान एम. एच. 46 पी. 9729 महद्रिंा झायलो यह वाहन संदेहास्पद रूप से आता दिखाई दिया. जिससे उक्त वाहन को रोककर वाहन की जांच करने पर वाहन में देशी शराब के 19 बॉक्स बरामद हुए. जिसके किंमत 1 लाख 14 हजार तथा 6 लाख रूपये किंमत का चौपहिया वाहन ऐसा कुल 7 लाख 14 हजार रूपयों का माल जब्त किया गया. इस मामले में वाहन चालक भंडारा जिले के साकोली निवासी प्रशांत वामन नागदेवे (31) के खिलाफ शराबबंदी कानुन के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक शरद मेश्राम, सहाय्यक फौजदार सहारे, पुलिस हवालदार मानकर, गणेश कांबले, चव्हाण ने संपन्न की. आगे की जांच गडचिरोली पुलिस कर रही है.