teak tree cutting
File Photo

    Loading

    सिरोंचा. असरअल्ली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी व कर्मचारियों ने सागौन की तस्करी करनेवाले वाहन का पिछा कर असरअल्ली-अंकीसा गांव के दौरान एक संदिग्ध वाहन को पकडा. उक्त वाहन की जांच करने पर वाहन से 70 हजार रूपयों का सागौन जब्त किया गया. किंतू 2 आरोपी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार 11 अप्रैल को असरअल्ली वन परिक्षेत्र में सागौन की अवैध तस्करी होने की गुप्त जानकारी वनविभाग को प्राप्त हुई. जिसके तहत वनपरिक्षेत्र अधिकारी व वन कर्मचारियों ने पातागुडम की ओर से आनेवाले ए.पी. 15 टीवी 0161 क्रमांक के तवेरा चौपहिया वाहन को रोककर जांच की. इस दौरान वाहन में 20 नग सागौन के पाटीयां बरामद हुई. उक्त सागौन पाटीयां 1 घनमिटर होकर उसकी किंमत 70 हजार है. तस्करी मे उपयोग में लाए गए वाहन को जब्त किया है. इस बिच 2 आरोपी घटनास्थल से फरार हुए.

    उक्त कार्रवाई वनविभाग सिरोंचा के उपवनसंरक्षक सुमितकुमार व सहाय्यक वनसंरक्षक एस.जी.बडेकर के मार्गदर्शन में असरअल्ली वन परिक्षेत्र अधिकारी चेतन पाटील, वनरक्षक ए. बी.इरकीवार, पी.के.कोठारे, वाघाडे, पी. वी. पोयावी, एस. सी. वेलादी, महेश दुब्बाला समेत वनकर्मचारियों ने की. मामले की आगे की जांच वनपरिक्षेत्र अधिकारी चेतन पाटील कर रहे है.