फिर से 6 सीआरपीएफ जवानों के साथ मिले 8 बाधित

  • जिले में सक्रिय बाधितों की संख्या हुई 97

Loading

गडचिरोली. गडचिरोली के संस्थात्मक क्वारंटाईन में होनेवाले सीआरपीएफ के और 6 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है. वहीं सिरोंचा के 2 पुरूष भी बाधित पाए जाने से जिले में आज शनिवार 11 जुलाई को कुल बाधितों की संख्या 8 हुई है. वहीं जिले में सक्रिय कोराना बाधितों का आंकडा भी 97 पर पहुंचा है. जो शतक से महज कुछ ही दुरी पर है. 

गडचिरोली जिले में लौटे सीआरपीएफ जवानों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाए जा रहे है. आज शनिवार को भी 6 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वहीं सिरोंचा में संस्थात्मक क्वारंटाईन में होनेवाले 2 पुरूष भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है. जिससे जिले में अब कुल बाधितों की संख्या 163 हुई है. अबतक 65 मरीज कोरोना मुक्त हुए है. वहीं जिले में सक्रिय कोरोना बाधितों का आकडा शतक से महज 3 कदम दूर है. जिले में 97 मरीज कोरोना सक्रिय है. जिले में 1767 मरीज निरीक्षण में होकर 1649 मरीज संस्थात्मक क्वारंटाईन में है. आज कुल 200 मरीजों ने नमुने लिए गए.