Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

गडचिरोली. जिले में आज सोमवार 13 जुलाई को 8 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए है. जिससे जिले के बाधितों की संख्या 174 पर पहुंची है. फिलहाल जिले में 102 मरीज सक्रिय है. 

आज पाजिटिव पाए गए 8 मरीजों में धानोरा के 2 सीआरपीएफ जवान, मुलचेरा के 2 व गडचिरोली के 2 तथा एटापल्ली व अहेरी तहसील के 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 102 हुई है. उनपर अस्पताल में उपचार शुरू है. 71 मरीज कोरोना मुक्त हुए है. वहीं जिले बाहर के 9 बाधितों पर उपचार शुरू है. ऐसी जानकारी  प्रशासन ने दी है. 

मुलचेरा, सिरोंचा में प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित 
कारोना संक्रमण को प्रतिबंध करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मुलचेरा व सिरोंचा के क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए है. इसमें मुलचेरा के विवेकानंदपूर व कोअरपली माल के कुछ क्षेत्र तो सिरोंचा शहर के कुछ क्षेत्र 13 जुलाई से आगामी आदेश तक प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए है.