corona

  • राज्य में सबसे कम जिले का मृत्युदर

Loading

गडचिरोली. जिले में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद से अबतक 82 हजार 910 संदिग्धों की कोरोना जांच किए गए है. जिसमें से केवल 9.08 प्रश यानी 7530 लोग बाधित पाए गए है. संदिग्धों की जांच समय पर कर संदर्भ सेवा देने से जिले के बाधितों का प्रमाण नियंत्रण में रहने का चित्र है. 

समुचे राज्य में कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव बढा है. ऐसे में राज्य में सबसे कम मरीजों का पंजियन गडचिरोली जिले में किया गया है. इसमें खासकर राज्य में सबसे कम मृत्युदर भी गडचिरोली जिले का है. मात्र विगत कुछ दिनों से जिले में फिर से कुछ मात्रा में मरीजों की संख्या बढने की स्थिती निर्माण हुई है. जिससे नागरिक अधिक सतर्क रहने संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा आह्वान किया जा रहा है. मास्क लगाना, भीड टालना इस संदर्भ सुचनाओं का सभी पालन करे, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी ने किया है. 

24 घंटे में 74 बाधित; 61 कोरोनामुक्त

बिते 24 घंटे में जिले में 74 नए कोरोना बाधित पाए गए है. वहीं 61 बाधित कोरोनामुक्त हुए है. जिसेस अबतक बाधित 7530 में से 6765 कोरोनामुक्त हुए है. वहीं 690 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. अबतक जिले में 75 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हुई है. जिससे जिले में कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 89.84 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 9.16 प्रश तो मृत्युदर 1 प्रश है.

गडचिरोली के 37 बाधित

गडचिरोली तहसील के दैनदिन बाधितों का आंकडा बढता जा रहा है. सोमवारी को मिले नए 74 बाधितों में गडचिरोली तहसील के 37 बाधितों का समावेश है. वहीं, अहेरी 4, आरमोरी 18, भामरागड 1, चामोर्शी 2, धानोरा 1, एटापल्ली 5, कोरची 1, कुरखेडा 4, मुलचेरा 1 का समावेश है. तथा कोरोनामुक्त हुए 61 मरीजों में गडचिरोली 22, अहेरी 21, चामोर्शी 1, धानोरा 9, एटापल्ली 3, मुलचेरा 2, कोरची 1,  कुरखेडा 1 व देसाईगंज के 1 व्यक्ति का समावेश है.