87 बोरे सडवा महुआ और साहित्य नष्ट

Loading

गडचिरोली. तहसील के काटली-मोहझरी जंगल परिसर में शराब बिक्रेता भट्टीयां लगाकर शराब बिक्री कर रहे है। जिससे काटली के गांव संगठना के महिलाओं ने अहिंसक कृति करते हुए खोज मुहिम चलाकर करीब 87 बोरे सडवा महुआ और शराब बनाने का साहित्य नष्ट किया है।

जंगल परिसर में महिलाओं ने खेाज मुहिम चलाकर 7 जगह छापामार कार्रवाई की। इसमें 4 लाख रूपये कीमत के 87 बोरे महुआ सडवा नष्ट किया। महिलाओं के इस अहिंसक कृति से शराब बिक्रेताओं को अच्छा सबक मिला है। काटली-मोहझरी जंगल परिसर में बडी मात्रा में शराब निकालकर बेची जाती है। इन शराब बिक्रेताओं पर पुलिस कार्रवाई की मांग ग्राम संगठना कीमहिलाओं ने की हैं। 

गालीगलौच करनेवाले पर मामला दर्ज

अहिंसक कृति कर गांव में प्रवेश करते हुए एक शराब बिक्रेता ने गांव संगठना के महिलाओं को गालीगलौच करते हुए मारपीट की। महिलाओं के शिकायत पर गालीगलौच करनेवाले पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।