corona
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. जिले में कोरोना का प्रकोप कायम होकर बाधितों व मृत होने वालों की संख्या में लगातार होने वाली वृद्धि खतरे की घंटी साबित हो रही है. गुरूवार, 15 अप्रैल को कोरोना से 9 लोगों ने दम तोड़ा और 328 लोग कोरोना बाधित मिले है. नए रूप से कोरोना बाधितों में गड़चिरोली तहसील के 145 लोगों का समावेश होने से तहसील में कोरोना का रौद्ररूप धारण करने की तस्वीर निर्माण हुई है.

    गुरुवार को 9 मरीजों की मृत्यु में गड़चिरोली तहसील अमिर्जा के 72 वर्षीय व 50 वर्षीय 2 महिला, मुलचेरा तहसील का कानचपुर 43 वर्षीय पुरुष, गड़चिरोली शहर के रेड्डी गोडावून का 46 वर्षीय पुरुष, गोकुलनगर 55 वर्षीय पुरुष, वनश्री कालोनी की 58 वर्षीय महिला, आरमोरी तहसील मानगडा की 68 वर्षीय महिला, भंडारा जिले के लाखांदूर तहसील पिंपलगांव निवासी 65 वर्षीय पुरुष, चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपूरी तहसील शारदा कालोनी का 59 वर्षीय पुरुष का समावेश है.

    तहसीलवार बाधितों की संख्या

    नए 328 बाधितों में गड़चिरोली तहसील के 145, अहेरी 32, आरमोरी 24, भामरागढ़ 23, चामोर्शी 19, धानोरा 6, एटापल्ली 14, कोरची 7, कुरखेड़ा 14, मुलचेरा 3, सिरोंचा 8 व देसाईगंज तहसील के 28 बाधितों का समावेश है.

    145 कोरोनामुक्त

    आज कोरोनामुक्त होने वाले 145 मरीजों में गड़चिरोली तहसील के 35 मरीजों का समावेश है. अहेरी 14, आरमोरी 7, भामरागढ़ 21, चामोर्शी 22, धानोरा 6, एटापल्ली 1, मुलचेरा 5, सिरोंचा 7, कोरची 5, कुरखेड़ा 7 व देसाईगंज तहसील के 15 लोगों का समावेश है.