naxal
File Photo

  • येलदमडी जंगल परिसर की घटना

Loading

गडचिरोली. उपविभाग हेडरी अंतर्गत आनेवाले पुलिस मदद केंद्र गट्टा (जां.) के तहत आनेवाले येलदडमी जंगल परिसर में नक्सल विरोधी अभियान चलाते समय हुई मुठभेड में एक नक्सली ढेर करने में सी-60 जवानों को सफलता मिली है. 

पुलिस विज्ञप्ति द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान अंतर्गत सी- 60 के जवान उपविभाग हेडरी अंतर्गत पुलिस मदत केंद्र गट्टा (जां.) के तहत आनेवाले येलदडमी जंगल परिसर में आज 3 जुलाई को शाम के दौरान नक्सल खोज मुहिम चला रहे थे. इस दौरान जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों की दिशा में गोलीबारी की. जिससे जवानों ने भी जवाबी फायरींग की. उक्त मुठभेड करीब आधे घंटे तक जारी थी. जवानों का बढता दबाव देख नक्सली जंगल में भाग खडे हुए.

मुठभेड के बाद घटनास्थल पर जवानों द्वारा खोज मुहिम चलाने पर एक पुरूष नक्सली का शव बरामद हुआ. अधिक सर्चिंग करने पर देशविघातक कृति करने के लिए नक्सलियों द्वारा कैम्प नर्मिाण करने का दिखाई दिया. इस समय  घटनास्थल से 1 हथियार, 20 पट्टिू तथा बडी मात्रा में नक्सल साहत्यि बरामद हुए. मुठभेड में मृत पुरूष नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. मुठभेड के बाद उक्त जंगल परिसर में नक्सल विरोधी अभियान तव्रि किया गया है.