तहसीलदार की कार्रवाई-एटापल्ली में अवैध लैब सील

    Loading

    एटापल्ली. कोरोना कालावधि में जिले में अवैध तरीके से शुरू लैब पर कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिश ने सभी तहसील प्रशासन को दिया गया था. इसी बीच एटापल्ली के तहसीलदार ने एटापल्ली शहर में शुरू शर्वरी क्लिनिकल लैब पर कार्रवाई करते हुए लैब को सील कर दिया है.

    बता दे कि, जिलाधिश का आदेश प्राप्त होने के बाद तहसील प्रशासन ने एटापल्ली के दो क्लिनिकल लैबधारकों को लैब संदर्भ में दस्तावेज पेश करने की सूचना दी थी. लेकिन शर्वरी क्लिनिकल लैब के  संचालक प्रभाकर दुर्गे ने अपने लैब संदर्भ में किसी भी तरह के दस्तावेज तहसील प्रशासन के पास पेश नहीं किए. जिसके बाद तहसील प्रशासन ने संबंधित लैब की जांच करना शुरू कर दिया.

    लैब संबंधित दस्तावेजों की जांच करने पर प्रभाकर दुर्गे के पास पॅरावैधक परिषद, मुंबई का प्रमाणपत्र नहीं होने की बात स्पष्ट हुई. जिससे उक्त लैब अवैध होने की बात स्पष्ट हुई. जिसके कारण तहसीलदार ने संबंधित लैब को सिल करने की कार्रवाई की. वहीं कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिश को भिजवायी गई है.