17 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई

  • अहेरी में 1 हजार 700 रूपयों का जुर्माना वसूल

Loading

अहेरी. शहर में सार्वजनिक स्थानों पर थूंकना, मास्क न लगाकर घुमना, तंबाकूजन्य पदार्थो का सेवन करनेवाले कुल 17 लोगों के खिलाफ नगर पंचायत के दस्ते ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया है। वहीं नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाए, सार्वजनिक स्थानों पर न थूंकने की जनजागृति मुक्तीपथ अभियान द्वारा की गई। 

फिलहाल कोरोना वायरस का संक्रमण बढ गया है। इससे बचाव हेतु प्रशासन विभिन्न उपाययोजना कर रही है। जिले के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धी हो रही है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए नागरिकों को समय समय पर सूचना दिए जा रहे है। मास्क लगाए बिना घर से बाहर न निकले, खुले में न थूंकने की अपील विभिन्न माध्यम से की जा रही है। मात्र नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। अहेरी शहर में सार्वजनिक स्थानों पर थुंकनेवाले, मास्क लगाए बिना घुमनेवालों पर विशेष दस्ते की निगाहें है। इस विशेष दस्ते ने शहर के बाजारवाडी, आजाद चौक में गस्त कर सार्वजनिक स्थानों पर थूंकनेवाले, मास्क न लगाकर घुमनेवाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। नियमों का उल्लंघन करनेवाले कुल 17 लोगों से 1 हजार 700 रूपयों का जुर्माना वसुल किया गया है। इस मुहिम में नगर पंचायत के मुख्याधिकारी अजय सालवे के मार्गदर्शन में स्वच्छता निरीक्षक अभय ढोरे, उनका दल, सागर लंबुवार, मुक्तिपथ  तहसील संगठक केशव चव्हाण आदि सहभागी हुए थे।