कर्ज देने में टालमटोल करनेवाले बैंकों पर कार्रवाई करें – विधायक डा. होली ने की मांग

Loading

गडचिरोली. सरकार ने बैंकों को सुचना देकर भी किसानों को कर्ज देने में टालमटोल करनेवाले बैंकों पर कार्रवाई करें, ऐसी मांग विधायक डा. देवराव होली ने की है. 

राज्य सरकार ने किसानों को कर्जमाफी की घोषणा की. किंतु वास्तव्य में अब तक सरकार ने किसानों का होनेवाला बकाया कर्ज की माफी नही की. जिससे सातबारा पर कर्ज होने से किसानों फिर से कर्ज देने के लिए बैंक द्वारा इंकार किया जा रहा है. जिससे जिलें के किसान चिंतित है. जिलाधिकारी के नर्दिेश के अनुसार जिला उपनिबंधक ने जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ओर जिलें के अन्य सहकारी संस्था को 20 जुन तक किसानों को कर्ज उपलब्ध कर देने संदर्भ में नर्दिेश दिए है. किंतु अब तक कोई भी कार्यवाई नही कि गई. अनेक किसानों का कर्ज आवेदन स्वीकारने के लिए बैंक द्वारा इंकार किया जा रहा है. जिससे बैंको को सरकार ने सुचना देकर भी कर्ज देने के लिए टालमटोल कर रहे बैंकों पर तत्काल कार्रवाई करें, ऐसी मांग विधायक डा. देवराव होली ने की है.