Mumbai
तम्बाखू जब्त (फाइल फोटो)

    Loading

    गड़चिरोली. सिरोंचा पुलिस थाने व मुक्तीपथ की संयुक्त बैठक 19 फरवरी को संपन्न हुई. बैठक में तहसील की अवैध शराब व तंमाकु बिक्री करनेवाले परेशानजनक गाव के बिक्रेताओं के खिलाफ एक्शन प्लैन के अनुसार किए जानेवाले कृती का नियोजन किया गया. 

    बैठक में पुलिस निरीक्षक अजय अहिरकर, मुक्तीपथ के उपसंचालक संतोष सावलकर, पुलिस उपनिरीक्षक धनराम सेलोकर, श्रीकिशन कांदे, शीतल धविले समेत पुलिस कर्मचारी व मुक्तीपथ तहसील टीम उपस्थित थे. पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल व मुक्तीपथ के बैठक में एक्शन प्लैन तैयार किया गया. जिसके तहत सिरोंचा पुलिस थाने में बैठक का आयोजन कर अवैध शराब व तंमाकु के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चर्चा की गई.

    तहसील के परेशानीजनक गावों की व शराब तंमाकु बिक्रेताओं की सुचि तैयार की गई. पुलिस थाने को अवैध शराब की शिकायत 15 दिन में हल करना, बड़े कार्यक्रम में शराब व तंमाकु नियंत्रण संदर्भ में व्यापक जनजागृती करना, हर माह में तहसील पुलिस अधिकारी, पुलिस बिट अंमलदार, पुलिस पटेल, मुक्तीपथ तहसील संगठक की बैठक होना आवश्यक है.

    जिस गाव में अथवा वार्ड में रेड करना है, उस गाव के पुलिस पटेल अवैध शराबबिक्रेताओं की जानकारी देना आवश्यक है. ड्रंक अँड ड्राइव्ह कानून का अंमल करना, हर दो माह से उपविभागीय पुलिस अधिकारी समेत बैठक लेकर तहसील में होनेवाले अड़चण पर चर्चा कर निर्णय लेना, जिस गाव में रेड करना है, उसका नियोजन व हर सप्ताह से पहल करना आदि विषयों पर बैठक में चर्चा की गई.