गड्डों में बेशरम पौधे लगाकर किया प्रशासन का निषेध

  • एटापल्ली-आलापल्ली मार्ग की हालत खस्ता

Loading

एटापल्ली. विगत 3 वर्षो से एटापल्ली-आलापल्ली मार्ग की हालत खस्ताहाल हुई है। इस मार्ग का नवीकरण करने की मांग को लेकर अनेक बार आंदोलन भी किए गए। मात्र सरकार व प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली। जिससे नागरिकों ने मार्ग के गड्डों में बेशरम के पौधे लगाकर सरकार, प्रशासन का निषेध किया। 

इस समय व्यापारी संगठना के अध्यक्ष महेश पुल्लुररवार, सचिन मोतकुरवार, संदीप सेलवटकर, शरिफ शेख समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे। एटापल्ली-आलापल्ली इस मार्ग के नुतनीकरण  के कार्यो को 2 वर्ष पूर्व मंजूरी मिली है।  मात्र अबतक निर्माणकार्य को शुरूआत नहीं की गई है। 15 दिन पूर्व इस मार्ग का नुतनीकरण र गड्डों की मरम्मत करने कीमांग व्यापारी संगठना द्वारा ज्ञापन द्वारा की थी। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। किंतु इसकी सुध नहीं लेने से इस मार्ग के गड्डों में बेशरम के पौधे लगाकर आंदोलन किया गया।