लिंक फेल होने से बैंक व्यवहार ठप

Loading

धानोरा. तहसील मुख्यालय होने के बावजूद धानोरा मं निरंतर लिंक फेल होने से बैंक व्यवहार ठप पड जा रहा है। जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसी प्रकार की परेशानी आज सोमवार को ग्राहकों को झेलनी पडी है।

शहर के भारतीय स्टेट बैंक, को- ऑपरेटीव्ह बैंक, ग्रामीण बैंक ऐसे 3 बैंक तहसील के ग्राहकों के सेवा  दे रहे है। छोटे बडे सुविधा केंद्र से ग्राहकों के बैंकिंग व्यवहार किए जा रहे है। मात्र तहसील मुख्यालय होने के बावजूद यहां निरंतर लिंक फेल की समस्या निर्माण हो रही है। जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ऐसी ही स्थिति आज 12 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक में देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्र से किसान, मजदूर सरकारी योजना के माध्यम से मिला अनुदान प्राप्त करने के लिए निरंतर तहसील मुख्यालय में आते है। मात्र बैंक के समक्ष लिंक फेल का बोर्ड लगा दिखाई देता है। जिससे ग्राहकों को इंतजार करना पडता है। कभी कभी लिंक सुचारू नहीं होने से ग्राहकों को वापिस लौटना पडता है। जिससे उनहे मानसिक व वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड रहा है।