Uttar Pradesh
Representative Image

पडोसी छत्तीसगढ़ राज्य से 10 महिला समेत 15 लोग नाव में सवार होकर इंद्रावती नदी पार कर रहे थे अचानक नाव एक पत्थर से टकराकर पल्टी हो गई।

Loading

  • 2 महिलाओं की तलाश जारी

सिरोंचा. पडोसी छत्तीसगढ़ राज्य से 10 महिला समेत 15 लोग नाव में सवार होकर इंद्रावती नदी पार कर रहे थे अचानक नाव एक पत्थर से टकराकर पल्टी हो गई। जिसमें सभी लोग नदी में बहने लगे। किंतु 2 महिला समेत 6 लोगों ने तैर अपनी जान बचायी। पुलिस, तहसील प्रशासन और वनविभाग  के दल ने मछुवारों की सहायता से 7 लोगों का बचा लिया किंतु 2 महिलाओं का अब तक पता नहीं चला है। यह घटना 20 अक्टूबर की शाम 5 बजे घटी।

2 नाविक समेत 6 तैरकर बचायी जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोमनपल्ली निवासी 10 महिला और 5 पुरुष नाव की सहायता से इंद्रावती नदी पार कर तेरहवीं के कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के अटकुपल्ली गये थे। कार्यक्रम निबटाकर शाम 5 बजे नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे कि अचानक नाव एक पत्थर से टकराकर पल्टी हो गई। जिसमें सभी नदी में बहने लगे। किंतु लक्ष्मीपति बंगारी तलांडी (30), लचन्ना नसय्या पालदेव (35), आचय्या मलय्या सडमेक (65), गोरय्या सोमय्या गावडे (50), सावित्री रामचंद्रम कल्लेम (45) और आसम लक्ष्मी समय्या (35) तैरकर नदी से बाहर आ गये।

2 महिलाओं की तलाश जारी

घटना के सूचना मिलने पर आसरअल्ली थाने की टीम, तहसीलदार और वनविभाग की टीम ने तुरंत रेक्क्यू आपरेशन किया गया और नदी में बहे चिंतुरी निलक्का मदनय्या (35), चिंतुरी रिना मदनय्या (15), चितुरी शोभा आनंदराव (18), चिंतुरी बायक्का किष्टय्या (65), कांता सत्यम येलम (48), सुनिता रमेश आसम (30), शांताबाई शिवय्या गावडे (60), ललिता गणपति गुम्मडी (35) और कोडपा कन्नय्या बुच्चुम (55) की तलाश शुरु की और 7 लोगों सकुशल नदी से रेस्क्यू कर लिया। किंतु कांता सत्यम येलम और शांताबाई शिवय्या गावडे का पता नहीं चल सका। आज सुबह दल ने पुन: मोटर बोट की सहायता से दोनों महिलाओं की तलाश शुरु की। किंतु समाचार लिखे जाने पर तक दोनों का पता नहीं चल सका था।