naxal
गडचिरोली नक्सली (फ़ाइल फोटो)

  • कोसमी किसनेली जंगल में हुई मुठभेड

Loading

गडचिरोली. नक्सल प्रभावित गडचिरोली जिले में आज सी 60 के जवानों ने धानोरा तहसील अंतर्गत आने वाले कोसमी किसनेली के जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड में 5 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के पदभार संभालने के बाद की यह पहली सफलता है।

सी 60 के जंगल में गश्त कर रहे थे अचानक कोसमी किसनेली के जंगल में नक्लिसयों के उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी।  जवानों ने जवाबी फायरिंग शुरु की और जल्द ही 5 नक्लसियों को मार गिराया है। मरने वाले नक्सलियों में 2 पुरुष और 3 महिलाओं का समावेश है। जवानों ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कलवालिया, पुलिस उपअधीक्षक भाउसाहब ढोले के नेतृत्व में की है। पूर्व पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे के समय पर अनेकों कार्रवाई हुई थी किंतु वर्तमान एसपी के पद संभालने के बाद पहली कार्रवाई में बडी सफलता मिली है।