किसानों के लिए पास की शर्त रद्द करें – विधायक डा. होली की मांग

Loading

गडचिरोली. जिलें के बाहर खेती होनेवाले किसानों को अक्सर खेतो पर जाना पडता है. जिससे किसानों के लिए पास की शर्त रद्द करें, ऐसी मांग विधायक डा. देवराव होली ने सरकार की ओर की है. 

जिलें के बाहर जिलें समिप होनेवाली वैनगंगा, प्राणहिता नदी के दुसरे तट पर तथा दुसरे जिलें की सीमा पर अनेक किसानों की खेत है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लागु किया गया लॉकडाउन से किसानों को अपने खेती तक जा नही सके. किंतु हाल ही में खेती सीजन को शुरूआत हुई है. जिससे जिलें के बाहर होनेवाले खेतो पर जाने के लिए किसानों को जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से केवल एक दिन का पास दिया जा रहा है. किंतु किसानों को पास निकालने के लिए ऑनलाईन द्वारा पास निकालना पड रहा है. जिससे अनेक किसान अब तक अपने खेतो पर जा नही पाए. जिससे किसानों द्वारा राज्य सरकार के प्रती रोष व्यक्त किया जा रहा है. खेत सीजन की शुरूआत हुई होने से किसानों को जिलें के बाहर जाने के लिए पास की शर्त रद्द करें, ऐसी माग विधायक डा. देवराव होली ने सरकार की ओर की है.