leopard

चपराला अभयारण्य में वनविभाग ने कुछ महीने पूर्व चार तेंदुए छोडे थे।

Loading

  • शिवसेना की वनपरिक्षेत्र अधिकारी से मांग

आष्टी. चपराला अभयारण्य में वनविभाग ने कुछ महीने पूर्व चार तेंदुए छोडे थे। यह तेंदुए रात के समय आष्टी के रिहायशी बस्ती में घुसकर मुर्गे, बकरियों का शिकार कर रहे है। तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है इसलिए उसे तुरंत पिंजरे में कैद करने की मांग लोगों ने की है।

 तेंदुआ खेत में दबिश देकर बैठा रहता है इससे खेतों में काम करने वाले किसानों को काम करना मुश्किल हो रहा है। रात के समय पर खेत में फसलों की रखवाली करने जाने वाले किसानों की जान सांसत में पडी रहती है। इसलिए रिहायशी बस्ती में दहशत मचाने वाले तेंदुए का जल्द से जल्द बंदोबसत करने की मांग शिवसेना ने चौडमपल्ली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी पवार को सौंपे निवेदन में की है। निवेदन सौंपने वालों में शिवसेना उपजिला प्रमुख राकेश बेलसरे, प्रहार संगठना के मंगेश पोरटे, जमनादास फुलझेले, राजकपुर गलबले, मारोती झाडे आदि का समावेश है।