प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • भामरागढ पुलिस की कार्रवाई

Loading

भामरागढ़. विदेशी शराब की बिक्री करनेवाले शराब बिक्रेता के घर पर छापामार कार्रवाई कर 1840 रूपयों की शराब जब्त कर शराब बिक्रेता पति, पत्नी के खिलाफ पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत मामला पंजीबध्द किया है। आरोपियों में भामरागढ निवासी जगेश भीमा मडावी (29) व उसकी पत्नी जया जगेश मडावी (23) का समावेश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भामरागढ के जगेश मडावी व उसकी पत्नी जया जगेश मडावी यह विदेशी रखकर बिक्री कर रहे ऐसी जानकारी भामरागढ पुलिस को मिली। पुलिस ने दस्ते के साथ जगेश मडावी के घर छापा मार कर उसके घर में 1840 रुपये कीमत की 23 बौतल खराब बरामद हुई। उक्त शराब जब्त कर शराब बिक्रेता पति-पत्नी पर शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बन्सल, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा. कुणाल सोनवणे, पुलिस निरीक्षक संदीप भांड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन पडलकर, पुलिस सिपाही शरद गुरनुले, संदीप गव्हारे, विक्रम आत्राम, अरविंद मेश्राम,  संगीता मट्टामी, तारा आत्राम ने की.