78 farmers made losses in bogus seeds

    Loading

    गड़चिरोली. जिले में प्रमाणित धान बिज उपलब्ध हुए. जिससे 2548 क्विंटल में से 1175 क्विंटल बिज वितरीत किए गए है. धान बिज के 10 वर्ष भीतर की बिज आपूर्ति 568.30 क्विंटल हुई. उनमें से बिज वितरण 465.70 क्विंटल हुए है. तथा 10 वर्ष से अधिक बिज आपूर्ति 1980.40 क्विंटल हुआ है. उनमें से बिज वितरण 709.45 क्विंटल हुआ है.

    जिले में कुल 2548.70 क्विंटल बिज आपूर्ति हुई है. उनमे से कुल 1175.15 क्विंटल इतने बिज यानी 46.10 फीसदी वितरीत हुए है. जिले के किसान प्रमाणीत धान बिज का लाभ जल्द से जल्द ले, ऐसा आह्वान जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी भाऊसाहेब बराटे ने किया है. 

    बिज घटक का लाभ ले :: बराटे

    जिन किसानों ने महाडीबीटी पोर्टल द्वारा आवेदन नहीं किया वहं किसान तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय में जाकर अथवा गाव के सबंधित कृषि सहायक के साथ संपर्क कर बिज घटक का लाभ ले. लाभार्थीओं को धान बिजों के लिए प्रती एकड़ 500 रुपये व तूअर फसल के लिए 250 प्रती एकड़ अनुदान मिलनेवाला है. इसका लाभ जिले के ज्यादा से ज्यादा किसान ले, ऐसा जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी भाऊसाहेब बराटे ने सुचित किया है.