चामोर्शी कृउबास ने अर्जित किया 3.14 करोड का उत्पन्न

  • सभापति गण्यारपवार ने दी जानकारी

Loading

चामोर्शी. बिते वर्ष से बाजारपेठ में वित्तीय मंदी होने के बावजूद 2019-20 इस वित्तीय वर्ष में चामोर्शी की कृषि उपज बाजार समिति ने 3.14 करोड रूपयों का उत्पन्न अर्जित कर 88 लाख 57 हजार 643 रुपयों का मुनाफा प्राप्त किया है. ऐसी जानकारी कृषि उपज बाजार समिति के सभापति अतुल गण्यारपवार ने दी है. 

वर्ष 2019-20 में अतिवृष्टि के कारण उत्पादन में करीब 40 से 50 प्रतिशत घट हुई है. वित्तीय मंदी होने से कृषि उपज को बाजारपेठ में भाव नहीं है. ऐसे विपरीत स्थिती में भी कृषि उपज बाजार समिति चामोर्शी ने 3 करोड 14 लाख 40 हजार 817 रुपयों का उत्पन्न प्राप्त किया. वार्षिक 32 लाख उत्पन्न पर से सिधे  3.14 करोड रूपयों के उत्पन्न तक पहुंच बढाई.

गडचिरोली जिले के अहेरी, सिरोंचा, भामरागड, एटापल्ली, धानोरा, गडचिरोली, कुरखेडा व चंद्रपूर जिले के सावली, मूल, पोंभुर्णा, गोंडपिपरी तहसील के किसान भी इस बाजार समिति में माल बिक्री के लिए लाते है. इस बाजार समिति में चामोर्शी मुख्य बाजार के साथ ही कुनघाडा, तलोधी, चित्तरंजनपूर, भेंडाला, आष्टी, मुलचेरा इस जगह उपबाजार होकर बाजार समिति के मालिकाना जगह व अन्य सुविधा है. इस जगह व्यापारी, अडते, मदतनिस, हमाल, ट्रक, मेटॅडोर, पिकअप, ट्रॅक्टर चालक व वाहक ऐसे करीब 2000 लोगों को सालभर रोजगार उपलब्ध कराया गया है.