अधिक दाम में रासायनिक खाद, बेचने वालों पर कार्रवाई करें

    Loading

    चामोर्शी. शहर समेत तहसील में कुछ कृषि केंद्र संचालकों द्वारा रासायनिक खाद तय कीमतों से अधिक  दाम में बेच रहे हैं. किसानों की वित्तीय लूट हो रही है. इस मामले की ओर गंभीरता से ध्यान देकर एमआरपी से अधिक दाम में रासायनिक खाद बेचने वाले कृषि केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग राकां के पदाधिकारियों ने चामोर्शी के तहसील कृषि अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में की है.

    उन्होंने कहा  कि वर्तमान स्थिति में किसान खेतीकार्य में जुट गये हैं. ऐसे में सरकार द्वारा खाद का दाम निश्चित किया गया है. लेकिन चामोर्शी शहर समेत तहसील में कुछ कृषि केंद्र संचालकों द्वारा सारायनिक खाद एमआरपी से अधिक दाम में बेच रहे हैं.

    पहले की कोरोना के चलते जिले के किसान  हताश हो गये हैं. ऐसे में कृषि केंद्र संचालकों द्वारा किसानों की वित्तीय लूट की जा रही है. इस मामले की ओर गंभीरता से ध्यान देकर एमआरपी से अधिक दाम में खाद बेचने वाले कृषि  केंद्र संचालकों के खिलाफ की जाए.  इस समय राकां के तहसील