Chichadoh Barrage gates will be closed from 15

चामोर्शी तहसील के वैनगंगा नदी पर बने चिचडोह बैरेज प्रकल्प के सभी 38 दरवाजे 15 अक्टूबर से चरणबद्ध रूप से बंद किए जानेवाले है।

Loading

  • नदीतट के गांवों को सतर्कता की चेतावनी 

गडचिरोली. चामोर्शी तहसील के वैनगंगा नदी पर बने चिचडोह बैरेज प्रकल्प के सभी  38 दरवाजे 15 अक्टूबर  से चरणबद्ध रूप से बंद किए जानेवाले है। जिससे नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील चंद्रपुर के लघू सिंचाई विभाग के उपकार्यकारी इंजीनियर ने की है।

नागपुर जलसंवर्धन विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा मंजूर किए गए द्वार संचालन कार्यक्रम के अनुसार बैरेज के 15 मीटर लंबाई के व 9 मीटर उंचाई के 38 फौलादी दरवाजे बंद कर जलसंग्रहण करने का नियोजन है।  15 अक्टूबर से सभी गेट संचालन कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध रूप से बंद किए जानेवाले है।

जिससे मुख्य नदी के साथ उपनदी व नालों में जलसंग्रहण होने से जलस्तर बढनेवाला है। नदी में बढे जलसंग्रहण से जन व वित्त हानि टालने के लिए नदी किनारे बसे नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है।