Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

  • शनिवार को 23 जवानों के साथ मिले 29 बाधित

Loading

गडचिरोली. गडचिरोली शहर में शनिवार को एक सब्जी बिक्रेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से खलबली मची है. जिले में शनिवार को 10 सीआरपीएफ जवान, धानोरा पुलिस थाने के 13 जवानों के साथ कुल 29 लोग कोरोना बाधित पाए गए है. आज रविवार को देरशाम तक प्रशासन से कोरोना के अपडेट नहीं आए थे. 

शनिवार को देररात आयी रिपोर्ट के अनुसार गडचिरोली शहर का एक सब्जी बिक्रेता व एक महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आए है. इसके साथ जिला अस्पताल के 2 स्वास्थ्य कर्मी भी पाजिटिव मिले है. वहीं आष्टी के वेल्डींग दुकानदार व जम्मू कश्मीर से लौटी तथा क्वारंटाईन होनेवाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी है. साथ ही अहेरी के सीआरपीएफ के 10 जवान व धानोरा पुलिस थाने के 13 जवान भी बाधित पाए गए है. शनिवार को दिनभर कुल 29 लोग कोरोना बाधित पाए गए . जिससे जिले में कुल बाधितो का आंकडा 606 पर पहुंचा है. वहीं 424 लोग कोरोना मुक्त होने से सक्रिय बाधितों की संख्या 181 हुई है.