File Photo
File Photo

Loading

कुरखेडा. तहसील के शिरपुर-देऊलगांव तथा  देसाईगंज तहसील के फरी गांव  के बीच की सडक खस्ताहाल हो गई है। जगह जगह गड्ढे निर्माण होने से यातायात को बाधा निर्माण हो रही है। मात्र इस मार्ग के मरम्मत की ओर संबंधित विभाग की अनदेखी हो रही है।

कुरखेडा तहसील के कढोली, सोनेरांगी, सावलखेडा, सोनसरी, खरकाडा परिसर के गांवों के नागरिक देसाईगंज में अपने कार्य हेतु जाते है। अनेक किसान देसाईगंज में धान बिक्री के लिए तथा खरीदी केंद्र पर इसी मार्ग से जाते है। कुरखेडा तहसील के अनेक गांवों के लिए देसाईगंज यह मुख्य बाजार होने से हमेशा इसी मार्ग से यातायात जारी रहती है।

फिलहाल इस मार्ग पर जगह जगह गड्ढे निर्माण हुए है। वहीं दोनों छोर से सडक को झाडियों ने घेर लिया है इसकी वजह से मोड पर सामने से आने वाला वाहन नहीं दिखाई देता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शिरपुर से फरी गांव तक डामरीकृत सडक पूरी तरह से उखड गई है। जिससे वाहन धारकों को वाहन चलाते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है.