ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन; लाहेरी पुलिस उपक्रम

    Loading

    भामरागड़. दुर्गम और अतिदुर्गम क्षेत्र के आदिवासी युवाओं का जीवनस्तर सुधारने के लिये जिला पुलिस दल द्वारा विभिन्न उपक्रम चलाए जा रहे है. इसी बीच भामरागड़ तहसील के लाहेरी उपपुलिस थाना में युवाओं के लिये ड्रायविंग लाईसंस शिविर का आयोजन किया गया था. साथ ही इस शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.       

    बता दे कि, 28 जुलाई से 3 अगस्त की कालावधि में नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह के मद्देनजर एक ओर जिला पुलिस दल सतर्क होने के साथ ही दुर्गम क्षेत्र के लोगों का जीवनस्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. जिला पुलिस अधिक्षक, अंकित गोयल, अपर पुलिस अधिक्षक मनिष कलवानिया, अपर पुलिस अधिक्षक समीर शेख, अपर पुलिस अधिक्षक सोमय मुंडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कुणाल सोनवाने के मार्गदर्शन में लाहेरी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अविनाश नलेगांवकर, पुलि उपनिरीक्षक आकाश विटे, अजय कुमार राठोड़, विजय सपकाल आदि ने पुलिस दादालोरा खिड़की अभियान अंतर्गत ऑनलाईन लाईंसेंस कॅम्प का आयोजन किया.

    नक्सलियों का सप्ताह शुरू होने के बावजूद भी क्षेत्र के नागरिकों ने इस शिविर को भारी प्रतिसाद दिया. कार्यक्रम में साईनाथ गवारे, सुरेश गवारे, कोमटी ओकसा आदि मान्यवर उपस्थित थे. उक्त शिविर में 51 नागरिकों के लर्निंग लाईसेंस निकाले गये. 

    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पुलिस हवालदार तुकाराम हिचामी, कोरके परसा, फिरोज गाठले, वर्षा डांगे, डेविड चौधरी, संदिप आत्राम, ईश्वरलाल नैताम, नितिन कुमरे, सचिन सोयाम, पुरूषोत्तम कुमरे, नितिजन जुआरे, उमेश कुनघाडकर, अमित कुलेटी, सुजाता जुमनाके, रत्नमाला जुमनाके, सोनल लांजेवार, प्रणाली कांबले,शोभा गोदारी, सोनाली नैताम, योगिता हिचामी, चंदा गेडाम, वृषाली चव्हाण, रेश्मा गेडाम आदि ने परिश्रम किया.