corona

    Loading

    • 143 संक्रमित, 235 कोरेानामुक्त

    गड़चिरोली.  बिते कुछ दिनों से कोरोना बाधितों की संख्या घटती नजर आ रही है, वहीं अब कोरोना से मृत्यू होने का प्रमाण भी कम होता नजर आ रहा है. बिते 2 दिनों में 7-7 मृत्यू दर्ज हुए थे. वहीं आज केवल 2 लोगों की कोरोना से मृत्यू हुई है. मृतकों में गड़चिरोली के विसापूर निवासी 71 वर्षीय पुरुष व चंद्रपूर जिले व्याहाड़ निवासी 68 वर्षीय पुरूष का समावेश है. जिले में कुल मृत्यू की संख्या 699 पर पहुंची है. जिले में कोरोना का मृत्यूदर घटता नजर आ रहा है. यह जिले के लिए राहत की बात कहीं जा रही है. वहीं आज जिले में 143 नए संक्रमित पाए गए है, और 235 मरीज स्वस्थ्य हुए है. 

    1520 सक्रिय मरीजों पर उपचार 

    जिले में आज मिले 143 कोरोना संक्रमितों के चलते कुल मरीजों का आंकड़ा 28906 हुआ है. इनमें से 26687 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. जिससे अब जिले में 1520 सक्रिय कोरोना मरीजों पर उपचार शुरू है. जिले में सक्रिय बाधितों की संख्या में कमी, तो कोरोनामुक्त होनेवाले मरीजों में वृद्धि हो रही है. अब मृत्यू का दर भी कम हो रहा है. जिले में कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 92.32 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 5.26 प्रश तो मृत्यूदर 2.42 प्रश हुआ है. 

    नए संक्रमितों में इनका समावेश 

    जिले में आज नए 143 संक्रमित मिले है. जिसमें गड़चिरेाली तहसील के 39, अहेरी के 25 आरमोरी 5, चामोर्शी 30, धानोरा 6, एटापल्ली 9, कोरची 2, कुरखेड़ा 5, मुलचेरा 7, सिरोंचा 11 तो देसाईगंज तहसील के 4 संक्रमितों का समावेश है. वहीं आज कोरोनामुक्त हुए 235 मरीजों में गडचिरोली के  69, अहेरी 36,  आरमोरी 18, भामरागड़ 3, चामोर्शी 42, धानोरा 10, एटापल्ली 5, मुलचेरा 7, सिरोंचा 16, कोरची 3, कुरखेडा 5 तथा  देसाईगंज के 21 मरीजों का समावेश है.