File Photo
File Photo

    Loading

    गडचिरोली: जिले में दिन ब दिन कोरोना मरीजों की बढती संख्या जिले के लिए खतरनाक साबित हो रही है. गुरूवार 18 मार्च को जिले में 54 नए कोरोना बाधित मरीज मिले है. इन मरीजों के साथ जिले में कुल बाधितों का आंकडा 10 हजार के पार हुआ है. इसके बावजूद संपूर्ण राज्य में बढनेवाली बाधितों की संख्या ध्यान में लेते हुए राज्य के तुलना में जिले में सबसे कम बाधित मरीज है. 

    गुरूवार को जिले में 54 नए कोरोना बाधित पाए गए होकर 27 बाधित कोरोनामुक्त हुए है. नए 54 बाधितों में गडचिरोली के 23, अहेरी तहसील के 7, आरमोरी के 3, भामरागढ के 1, चामोर्शी के 5, धानोरा के 1, कोरची के 2,  तो देसाईगंज के 12 मरीजों का समावेश है. वहीं 27 मरीज कोरोनामुक्त हुए है.

    जिसमें गडचिरोली के 16, देसाईगंज 4, आरमोरी 2, अहेरी, चामोर्शी, धानोरा, कोरची, कुरखेडा के प्रत्येकी 1 मरीज का समावेश है. जिससे जिले में कुल बाधितों की संख्या 10020 हुई. इसमें से 9618 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने से फिलहाल 294 सक्रिय कोरोना मरीजों पर उपचार शुरू है. जिले में अबतक 108 बाधितों की कोरोना से मृत्यू हुई है. 

    गडचिरोली तहसील में कोरोना का उग्र रूप

    जिले में विगत 2 सप्ताह से कोरोना ने फिर से सीर उठाना शुरू किया है. दिन ब दिन बाधितों की संख्या में वृद्धी हो रहे है, ऐसे में जिला मुख्यालय होनेवाले गडचिरेाली तहसील में सर्वाधिक पॉजीटिव मरीज मिले है. आज मिले 54 बाधितो में 23 मरीज अकेले गडचिरोली तहसील के है.

    आज के पंजियन के साथ तहसील में कुल 4369 कोरोना मरीज मिले होकर 4144 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. फिलहाल सर्वाधिक 182 मरीज सक्रिय है. जिले में अन्य तहसीलों का विचार करे तो देसाईगंज तहसील में सर्वाधिक 4.20 प्रश तो दुसरे क्रमांक पर गडचिरोली तहसील में 4.17 प्रश मरीज सक्रिय है. 

    27 रुग्ण कोरोनामुक्त

    आज जिल्ह्याभरात उपचारार्थ असलेल्या 27 जणांनी कोरोनावर मात केल्याने त्यांना रुग्णालयातील घरी सोडण्यात आले आहे. कोरोनामुक्त झालेल्या 27 रूग्णांमध्ये गडचिरोली मधील 16, देसाईगंज 4, आरमोरी 2, अहेरी, चामोर्शी, धानोरा, कोरची, कुरखेडा येथील प्रत्येकी एका रुग्णाचा समावेश आहे.