कोरोना ‘यमपाश’ आज फिर विफल, आज नहीं हुई किसी की मौत

    Loading

    • मिले नए 24 संक्रमित, 95 कोरोनामुक्त 

    गड़चिरोली. जिले में बिते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आने के साथ ही कोरोना से मृत्यूदर भी व्यापक गिरावट आयी है. बिते माह तक निरंतर मृत्यू का सिलसिला जारी था. मात्र अब मृत्यू के प्रमाण में व्यापक कमी आयी है. जिले में कोरोना के कारण सोमवार 7 जून को किसी की मृत्यू दर्ज नहीं हुई है. जिससे कोरोना का ‘यमपाश’ आज फिर विफल रहा है.

    बिते अनेक दिनों बाद आज नए संक्रमितों की संख्या में भारी कमी दिखाई दी है. आज जिले में केवल 24 नए संक्रमित मरीज मिले है, वहीं 95 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर लौटे है. यह बात जिले के लिए राहतभरी साबित हो रही है. 

    422 मरीज सक्रिय

    जिले में आज मिले 24 नए मरीजों के साथ अबतक कुल 29664 कोरेाना मरीज पाएं गए है. जिसमें से अबतक 28515 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है. जिले में 727 मरीजों की कोरोना के चलते मृत्यू हुई है. वहीं अब जिले में 422 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. जिले में कोरोनामुक्त का प्रमाण 96.13 प्रश, सक्रिय मरीज का प्रमाण 1.42 प्रश तो मृत्यूदर 2.45 प्रश है. 

    6 तहसीले रही कोरोनारहीत

    जिले कुल 12 तहसीलों में 6 तहसीलों में आज 24 नए कोरोना संक्रमित पाएं गए है. वहीं 6 तहसील कोरोनारहीत रही है. नए 24 मरीज पाएं गए तहसीलों में गड़चिरेाली तहसील में 11, आरमोरी 1, चामोर्शी 3, एटापल्ली 1, सिरोंचा 3 तथा देसाईगंज तहसील के 5 संक्रमितों का समावेश है. वहीं कोरेानामुक्त हुए 95 मरीजों में मुलचेरा तहसील के सर्वाधिक 29, गड़चिरोली तहसील के 13, आरमोरी 4, भामरागड़ 1, चामोर्शी 7, धानोरा 3, एटापल्ली 11, सिरोंचा 8, कोरची 2, कुरखेड़ा 8 तथा देसाईगंज तहसील के 9 मरीजों का समावेश है.