इंद्रावती नदी में बही एक महिला का शव मिला

  • लापता दूसरी महिला की तलाश जारी

Loading

सिरोंचा. आसरअल्ली थाना अंतर्गत सोमनल्ली से छत्तीसगढ राज्य के अटकुपल्ली से एक कार्यक्रम निबटाकर नाव में सवार होकर लौट रहे 15 लोग इंद्रावती नदी में बह गये थे। जिसमें से 2 महिलाओं का पता नहीं चल सका था आज सुबह 11.30 बजे सोमपुर गांव से कुछ दूरी पर कांता सत्यम येलम (48) का शव मिल गया है। लापता दूसरी महिला की तलाश पुलिस और प्रशासन की टीम कर रही है।

20 अक्टूबर की सुबह 10 महिला और 5 पुरुष पडोसी छत्तीसगढ राज्य के अटकुपल्ली गांव गये थे। शाम को नाव से लौट रहे थे कि इंद्रावती नदी में एक पत्थर से टकराकर नाव पल्टी हो गई। इसके बाद 2 नाविक समेत 6 लोग तैरकर अपनी जान बचायी। पुलिस ने मछुवारों की सहायता से चिंतुरी निलक्का मदनय्या (35), चिंतुरी रिना मदनय्या (15), चितुरी शोभा आनंदराव (18), चिंतुरी बायक्का किष्टय्या (65), कांता सत्यम येलम (48), सुनिता रमेश आसम (30), शांताबाई शिवय्या गावडे (60), ललिता गणपति गुम्मडी (35) और कोडपा कन्नय्या बुच्चुम (55) को सकुशल नदी से रेस्क्यू कर लिया। किंतु दो महिलाएं तेज बहाव में बह गई थी। पुलिस ने लगातार सर्च आपरेशन चला आज शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव तलाश कर लिया। वहीं लापता शांता शिवाय गावडे (48) की तलाश जारी होने की जानकारी थानेदार रामेश्वर दराडे ने दी है।