File Photo
File Photo

बेडगाव पुलिस ने नाकाबंदी क कसाईखाने ले जा रही पिकअप वाहन पकडकर वाहन के 4 मवेशियों की जान बचाई।

Loading

  • बेडगाव पुलिस की कार्रवाई

कोरची. बेडगाव पुलिस ने नाकाबंदी क कसाईखाने ले जा रही पिकअप वाहन पकडकर वाहन के 4 मवेशियों की जान बचाई। इस मामले में 2 आरोपियों के खिलापु मामला दर्ज किया है।

बेडगाव पुलिस नाकाबंदी की तो कोरची-पुराडा मार्ग से संदिग्ध रूप से एमएच 40 बीएल 1559 क्रमांक की पिकअप वाहन आते दिखाई दी। इस वाहन को रूकाकर जांच करने पर वाहन में अवैध रूप में बिना लाईसेंस 4 जानवर को ले जाते दिखाई दिया।

वाहन में 2 भैस, 2 भैंसा ऐसे 4 जानवर पाए गए। उक्त जानवर कसाईखाने ले जाने की जानकारी मिली। भंडारा जिले के धामनी निवासी वाहनचालक राहुल बाबुराव सहारे (23) और नागपुर जिले के भिवापुर निवासी सतीश बबलू धनविजय (20) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वाहन के चारों जानवरों को बचाकर उन्हें बेडगाव के गौशाला में भेजा गया। मामले की जांच बेडगाव के पीएसआई अनिल नाणेकर कर रहे है