देसाईगंज पुलिस कार्रवाई : दोपहिया चोर गिरफ्तार

    Loading

    • दो आरोपियों से 11 दुपहिया जब्त

    देसाईगंज. देसाईगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले अनेक दिनों से दुपहिया चोरी होने के मामले काफी बढ़ गये थे. इस संदर्भ में शिकायते प्राप्त होने के कारण देसाईगंज पुलिस ने दुपहिया चोरी करनेवाले चोरों की फिराक में थी.

    इसी बीच गोपनिय जानकारी मिलते ही देसाईगंज पुलिस ने दुपहिया चोरी करनेवाले टोली का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यीय टोली को गिरफ्तार किया है. विशेषत: गिरफ्तार चोरों के पास के 11 दुपहिया वाहन जब्त किये गये है. बता दे कि, जब्त किए गए दुपहिया वाहनों की किमत 5 से 5.30 लाख होने की बात पुलिस ने कही है.

    गिरफ्तार आरोपियों में देसाईगंज के कमलानगर निवासी शेरू ऊर्फ शेरखां शफी शेख (29) और अनिल संपत  शिवुरकर (34) का समावेश है. देसाईगंज पुलिस की इस कार्रवाई की तहसील में प्रसंशा की जा रही है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधिक्षक समीर शेख, कुरखेड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन में थानेदार डा. विशाल जयस्वाल के नेतृत्व में देसाईगंज पुलिस ने की है.

    यह है जब्त दुपहिया वाहन

    देसाईगंज पुलिस ने दुपहिया चोरों की टोली का पर्दाफाश करते हुए उनके पास कुल 11 दुपहिया वाहन जब्त किए है. जिनमें हिराहोंडा कंपनी की स्प्रंडर स्प्रो एच. एम. 34-एजे-6339, एम. एच. 33 एल-4997,एम. एच. 33 आर-2538, ड्रिम युगा क्रमांक एम. एच. 34 एआर-0703, डिलक्स क्रमांक सीजी 07-एक्यु-2113, फैशन प्रो क्रं. एम. एच. 34 एएच-288, एम. एच. 36 क्यु-0183, सीजी 07 एवाई-9327, एम. एच. 33 पी-4568,  एम. एच. 33 झेड-5011, एम. एच. 33 एल-7809 इन क्रमांक की दुपहिया वाहनों का समावेश है. देसाईगंज पुलिस ने बताया कि, इस मामले में और भी कुछ दुपहिया वाहन जब्त होने की संभावना जताई है.

    छग समेत क्षेत्र के तहसीलों से की वाहनों की चोरी

    संबंधित चोरों ने पिछले एक वर्षो से देसाईगंज तहसील समेत क्षेत्र आरमोरी, ब्रम्हपुरी, कुरखेड़ा और छत्तीसगढ़ राज्य से भी दुपहियाओं की चोरी की है. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में होकर उनसे पुछताछ कर अन्य दुपहिया   वाहन जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. सर्वाधिक वाहन आरमोरी और देसाईगंज तहसीलों से चोरी किए जाने की जानकारी मिली है. देसाईगंज पुलिस ने मामले की जांच गंभीरता से शुरू कर दी है. वहीं दुसरी ओर देसाईगंज पुलिस तहसील के अवैध व्यवसाय के खिलाफ भी निरंतर कार्रवाई कर रही है.

    और एक चोर गिरफ्तार होने की संभावना

    देसाईगंज पुलिस ने दो सदस्यीय चोरों की टोली का पर्दाफाश कर उनके पास 11 दुपहियाएं जब्त की है. पुलिस की जांच मेेंं इस मामले में और एक आरोपी होने की संभावना होकर उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. थानेदार डा. जयस्वाल ने बताया कि, पिछले एक वर्षो से विभिन्न क्षेत्रों में संबंधित चोर दुपहियाओं की चोरी कर रहे थे. अब उनकी गिरफ्तारी होने के कारण चोरी हुए दुपहिया वाहनों को खोज निकलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ऐसी बात उन्होंने कही.