coronavirus

    Loading

    गड़चिरोली. गड़चिरोली जिले में पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है. ऐसे में शनिवार को जिले में 173 संक्रमिक कोरोनामुक्त हो गये है. वहीं 4 लोगों की मृत्यु होकर 97 नये बाधित पाए गए है. जिससे गड़चिरोली जिला कोरानामुक्त होने की कगार पर आया गया है. अब तक जिले में 29237 बाधित पाए गए.

    जिनमें से 27473 मरीज कोरोना मुक्त हो गये है. वर्तमान स्थिति में 1050 सक्रिय मरीजों पर उपचार चल रहा है. वहीं अब तक जिले में कोरोना के चलते 714 लोगों की मृत्यु हुई है.

    शनिवार को कोरोना से मृत हुए मरीजों में चामोर्शी तहसील के ठाकरी निवासी 65 वर्षिय पुरूष, आरमोरी तहसील के कोंडाला निवासी 43 वर्षिय पुरूष, गड़चिरोली के 60 वर्षिय पुरूष और 67 वर्षिय पुरूष का समावेश है. वहीं नये बाधितों में गड़चिरोली तहसील में 13, आरमोरी 6, भामरागड़ 1, चामोर्शी 7, धानोरा 3, एटापल्ली 11, कोरची 2, कुरखेड़ा 8, मुलचेरा 29, सिरोंचा 8 और देसाईगंज तहसील के 9 नये बाधितों का समावेश है. वहीं कोरोनामुक्त हुए मरीजों में गड़चिरोली तहसील में 34, अहेरी 19, आरमोरी 11, भामरागड़ 5, चामोर्शी 28, धानोरा 10, एटापल्ली 4, मुलचेरा 20, सिरोंचा 22, कोरची 2, कुरखेड़ा 3 और देसाईगंज तहसील के 15 लोगों का समावेश है.