Route march of police in Akot

    Loading

    चामोर्शी. बढते कोरोना संक्रमण से राज्य समेत जिले में राज्य सरकार ने लागू किए संचारबंदी कालावधि में कानून व सुव्यवस्था रखने के लिए गुरूवार 15 अप्रैल को सुबह राजस्व, पुलिस व नगरपंचायत की ओर से नगरपंचायत प्रांगण से उपविभागीय अधिकारी उत्तम तोडसाम, तहसिलदार जितेंद्र शिकतोडे, पुलिस निरीक्षक बिपिन शेवाले के उपस्थिती में शहर के प्रमुख सडक से रूठ मार्च निकाला गया व नागरिकों को नियमों का भंग न करने का आह्वान किया गया.

    दिन ब दिन बढते जा रहे कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 14 अप्रैल के रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक संचारबंदी लागू की गई है. इस दौरान कडा निर्बंध लगाकर राज्य में 144 धारा लागू की गई है. उस पार्श्वभूमीपर तहसील में कोरोना नियम, नियम, शर्तो का पालन करने के लिए आज सुबह राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व नगरपंचायत प्रशासन की ओर से नगरपंचायत परिसर से मुख्य बाजारपेठ, मातामांदिर, मार्कंडपुरा, वाल्मिकी चौक, वालवंटी चैक, आंबेडकर चौक, दीप पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, हनुमान नगर, आष्टी टी-पाईंट आदी प्रमुख सडक से संदेश देने के लिए रुठ मार्च निकाला गया.

    इस दौरान उपविभागीय अधिकारी उत्तम तोडसाम, तहसिलदार जितेंद्र शिकतोडे, पुलिस निरीक्षक बिपिन शेवाले समेत पुलिस उपनिरीक्षक शंकर कुडावले, पुलिस उपनिरीक्षक निशा खोब्रागडे, पोउपनि पल्लवी वाघ, अभियंता निखिल कारेकर, सय्यद, मंडल अधिकारी तारेश फुलझले, तलाठी नरेंद्र मेश्राम, साहिष कोडाप उपस्थित थे.

    जनता संचार बंदी में सहयोग करे : तहसीलदार

    राज्य सरकार ने लागू की हुई संचारबंदी कालावधि में नियमों का कडाई से पालन कर प्रशासन को सहयोग करे, ऐसा आह्वान कर संचारबंदी पुरानेलायक नहीं. मात्र कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार को संचारबंदी लगानी पडी. उसके लिए सभी संचारबंदी सफल की व यह संक्रमण निश्चित की नियंत्रण में लाई जाएगी. उसके लिए जनता 15 दिन सहयोग करने का आह्वान तहसिलदार जितेंद्र शिकतोडे ने किया.

    संचार बंदी में नियमों का उल्लंघन न करे: पीआय शेवाडे

    राज्य में संचारबंदी लागू हुई है. जिससे नागरिक नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन को सहकार्य करे, ऐसा आह्वान पुलिस निरीक्षक बिपिन शेवाडे ने किया है. कोरोना नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई होगी. जिससे नियमों का उल्लंघन न करे, ऐसा संदेश निकाले हुए रूठ मार्च से पीआय शेवाडे ने दिया.