Due to lack of sand, the work of Azad Chowk to Danshur Chowk got a break

शहर के मुख्य और महत्वपूर्ण आजाद चौक से दानशूर चौक तक का काम शनिवार तक प्रगति पथ पर था।

Loading

  • रेती के अभाव में थमा काम

अहेरी. शहर के मुख्य और महत्वपूर्ण आजाद चौक से दानशूर चौक तक का काम शनिवार तक प्रगति पथ पर था। किंतु रेती खत्म होने से इस काम को ब्रेक लग गया है। इसकी वजह से चॉल के दूकानदार और नागरिकों को आवागमन में असुविधा हो रही है।

दो महीने पूर्व अतिक्रमण हटाकर मार्ग के काम की शुरुवात की गई थी। तब से अहेरी नगर पंचायत के मुख्याधाकरी अजय सालवे ने जांच के दौरान बताया था कि यह काम बेहतर ढंग से हो रहा है। किंतु कार्य के दौरान रेती खत्म होने से काम थम गया और लोगों को आवागमन में बाधा निर्माण हो रही है।

इस संबंध में मुख्याधिकारी सालवे से पूछे जाने पर बताया कि अहेरी रेती घाटों की नीलामी नहीं हुई है। रेती उपलब्ध कराने की मांग तहसीलदार ओंकार ओतारी से की है। जितनी जल्दी रेती उपलब्ध होगी उतनी जल्दी काम की शुरुवात होगी। नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द काम शुरु कराने के प्रयास शुरु है।

अहेरी नगर पंचायत की नगराध्यक्ष हर्षा ठाकरे ने कहा कि इस काम के लिए रेती उपलब्ध न होने से काम इतने दिनों तक बंद था किंतु जल्द काम शुरु होगा और उच्च क्वालिटी का होगा। चामोर्शी से रेती लाकर जल्द काम को पूरा किया जाएगा।