Election
Representational Pic

Loading

गडचिरोली. नागपूर पदवीधर मतदाता संघ का मंगलवार 1 दिसंबर को प्रत्यक्ष चुनाव होनेवाला है. कोरोना प्रादुर्भाव में चुनाव विभागद्वारा सतर्कता बरती जा रही है. जिले के 12 हजार 448 पदवीधर मतदाता विभिन्न जगह के 21 मतदान केंद्र से प्रत्यक्ष मतदान करनेवाले है.

कोरोना संकट कालावधि में जिले में पहिली बार ही नागपूर पदवीधर मतदाता संघ का चुनाव होनेवाला है. कोरोना का संक्रमण न बढे, इसलिए आवश्यक सतर्कता बरतने की जिम्मेदारी चुनाव विभाग ने ली है. स्वास्थ्य सेवक द्वारा हर मतदाता की तापमान जांच की जानेवाली है. तथा मतदाता ने मास्क लगाना अनिवार्य किया होकर केंद्र पर सॅनिटायझर की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र की भीड टालने के लिए मतदाता संख्या ज्यादा रहनेवाले कुछ तहसील कार्यालय में तीन से चार मतदान केंद्र रखे गए है. मतदान केंद्र पर सेवा देनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों को फेस शिल्ड, मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. हर मतदान केंद्र पर 1 केंद्राध्यक्ष, 3 मतदान अधिकारी, 2 पुलिस, 1 मायक्रो ऑॅब्जवर व 1 स्वास्थ्य सेवक की नियुक्ती की गई है. मतदान केंद्र पर प्रत्यक्ष मतदाता कतार में होते वक्त सोशल डिस्टन्सिंग की विशेष सतर्कता बरती जानेवाली है. इस मतदान के अवसर पर कोरोना कालावधि में भीड टालने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद ली जाने की जानकारी चुनाव विभाग ने दी है. 

इन केंद्र से होगा मतदान 

मतदाताओं की संख्या ध्यान में लेकर मतदान केंद्र की संख्या रहनेवाली है. तहसील के हर तहसील कार्यालय में मतदान केंद्र की निर्मिती की गई है. इस अंतर्गत सर्वाधिक गडचिरोली में 5 केंद्र की निर्मिती की गई है. देसाईगंज 2, कुरखेडा 2, आरमोरी 2, अहेरी 2, चामोर्शी 2, धानोरा 1, कोरची 1, मुलचेरा 1, एटापल्ली 1, भामरागढ 1 व सिरोंचा तहसील कार्यालय में 1 मतदान केंद्र दिया गया है.