362 ग्रामपंचायतों के चुनाव घोषित, 2 चरणों में होगा मतदान ; आचार संहिता लागू

Loading

गडचिरोली. अप्रैल से जून तथा जुलाई से दिसंबर इस कालावधि में समयावधि समाप्त होनेवाले जिले के 362 ग्रामपंचायतों का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है. उक्त चुनाव 2 चरणों में संगणीकृत पद्धती से होनेवाली होकर जिले में आचार संहिता लागू की गई है. 

प्रथम चरण में कोरची, कुरखेडा, देसाईगंज, आरमोरी, गडचिरोली, धानोरा, चामोर्शी व मुलचेरा इन 8 तहसील के ग्राम पंचायतों में 15 जनवरी को मतदान होनेवाला है. दुसरे चरण में 17 जनवरी को अहेरी, एटापल्ली, भामरागड व सिरोंचा में मतदान होनेवाला है. दोनों चरणों के लिए मतदान का समय सुबह 7.30 से 3 बजे तक रखा गया है.

चुनाव का नोटीस 15 दिसंबर को प्रसिद्ध किया जानेवाला है. नामांकनपत्र 23 से 30 दिसंबर इस कालावधि में पेश किए जाऐंगे. नामांकनों की छटनी 31 दिसंबर को होनेवाली है. 4 जनवरी को नामांकन पिछे लेने की अंतिम तारीख है. उसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव के चिन्ह वितरीत कर चुनाव लढनेवाले उम्मीदवारों की सुची प्रसिद्ध की जाएगी. मतगणना व नतिजे 16 जनवरी हो घोषित होंगे. उक्त चुनाव में मतदाता किसी भी तरह का भय न रखते हुए मतदान करे, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने किया है. 

तहसील निहाय ग्रामपंचायत की संख्या

चुनाव घोषित किए गए ग्राम पंचायतों में कोरची तहसील के 18 , कुरखेडा 43, देसाईगंज 17, आरमोरी 30, गडचिरोली 47, धानोरा 44, चामोर्शी 69, मुलचेरा 16, अहेरी 29, एटापल्ली 16, भामरागढ 3 व सिरोंचा तहसील के 30 ग्राम पंचायतों का समावेश है.