बिजली की आंखमिचौली, लोग त्रस्त, उपविभागीय अभियंता को सौंपा ज्ञापन

    Loading

    चामोर्शी. येनापुर बिजली केंद्र के अंतर्गत आनेवाले परिसर के अनेक गांवों में बिजली की आंखमिचौली से नागरिकों को अकारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

    उपाय योजना कर बिजली की आंखमिचौली की समस्या हल करने की मांग चामोर्शी पंस की उपसभापति वंदना गौरकर ने महावितरण के उपविभागीय अभियंता पीयूष ठाकरे व येनापुर के सहायक अभियंता अभिषेक देशपांडे को सौंपे गए ज्ञापन से की है. येनापुर सबस्टेशन परिसर के करीबन 20 गांवों की बिजली आपूर्ति की जाती है. बरसात के शुरुआत होने से बिजली आपूर्ति खंडित होने का प्रमाण और बढ़ा है.

    हल्की बारिश या हवा चलने पर बिजली आपूर्ति खंडित होती है. एक बार बिजली आपूर्ति खंडित होने के बाद अनेक घंटों तक बिजली आपूर्ति सूचारू नहीं होती है. जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महावितरण उपाययोजना करें, ऐसी मांग गौरकार ने की है.