Bird flu

Loading

गडचिरोली. बर्ड फ्ल्यू के संदर्भ में होनेवाला संक्रमण रोकने के लिए व उसपर आवश्यक उपाययोजना तत्काल चलाने के लिए नियंत्रण कक्षाची स्थापना जिल्हाधिकारी व जिलादंडाधिकारी तथा अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा जिलास्तरीय प्राणीजन्य आजार समिति ने की है. नियंत्रण कक्ष में तथा करनेवाले कार्य का समावेश होकर इसमें कर्मचारी, अधिकारियों का समावेश किया गया है.

इसमें तहसील पशू वैद्यकीय सर्व चिकित्सालय वडसा के सहाय्यक आयुक्त पशुसंवर्धन डा. उदय कोराने (7972155031) कृती प्रारूप के तहत संपूर्ण सनियंत्रण करना तथा जिकृके पशुधन विकास अधिकारी डा. हेमंतकुमार कोवाची (9881418135) तहसील के सभी जानकारी एकत्रित संकलित कर वरीष्ठ कार्यालय को पेश करना, कारवाफा के पशुधन विकास अधिकारी डा. निलेश खलाटे (9029521077) संकलित माहिती लेकर रिपोर्ट तैयार कर वरीष्ठ कार्यालय को भेजना . आर. के. हिचामी (9421817010) रिपोर्ट बनाने में मदद करना तथा वरीष्ठ लिपीक प्रदीप मेश्राम (9421659311) लेखा विषयक कामकाज करना आदि का समावेश है. 

नागरिक बर्ड फ्लू के संदर्भ में जानकारी के लिए उपकर के सनियंत्रण कक्ष के अधिकारी व कर्मचारी से संपर्क करे सनियंत्रण कक्ष के अधिकारी व कर्मचारी यह नितदिन बर्ड फ्लू सनियंत्रण रिपोर्ट  एकत्रित कर सुबह 10 बजे व शाम 6 बजे संनियंत्रण अधिकारी को पेश करे, उक्त आदेश की तत्काल अमल कर सरकार द्वारा समय समय पर निर्गमित किए गए सभी निर्देश, सूचना, अटी व शर्तो का पालन करना सभी संबंधितों को बंधनिय रहेगा. वहीं उक्त आदेश का पालन न करनेवाले, उल्लघंन करनेवाले कोई व्यक्ती , संस्था अथवा समूह यह  पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसा जिलाधिकारी ने सुचित किया है.