समस्याओं का सामना कर शहर को विकासकार्य में आगे ले जाएगें – नगराध्यक्ष

  • कोरोना योध्दा का सत्कार

Loading

गडचिरोली. शहर के विकास का ख्वाब आंखों के सामने रखकर जनता के सामने आयी. इसी विश्वास के साथ जनता ने जनता मुझे नगराध्यक्ष पद का अवसर दिया है. पिछले तीन वर्ष की अवधि में गडचिरोली शहर के विकासकार्य के लिए विगत दस-पंधरा वर्ष में जितना निधी प्राप्त नही हुआ, उसे अधिक निधी सरकार से खिचकर लाया. जिससे शहर में अनेक निर्माणकार्य व गटर लाइन का निर्माणकार्य शुरू है. किंतु हमारें ही कुछ लोंग, मेरी प्रतिमा खराब करने का प्रयास कर द्वेषभावना से कार्य कर रहे है. विकासकार्य करते समय सभी का सहयोग होना आवश्यक है. किंतु कुछ पार्षद व्देषभावना से अपनी जिम्मेदारी की ओर अनदेखी कर रहे है. विकासकार्य करते समय कई समस्याओं का सामना करना पडा हुआ तो भी आनेवाले समस्याओं का सामना कर शहर को विकास की ओर ले जाने की बात नगराध्यक्ष योगीता पिपरे ने की. 

शहर की प्रथम नागरिक नगराध्यक्षा योगीता पिपरे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज बुधवार 8 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस समय वे बोल रहे थे. इस समय अपने जान की परवाह न करते कोरोना की स्थिति में कार्य करनेवाले पुलिस अधिकारी  व कर्मचारी, डाक्टर, नर्स, आशा वर्कर, नगर पालिका के कर्मचारी, सफाई कामगार का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. स्थानिय पुलिस थाना, जिला महिला व बाल अस्पताल व नगर पालिका के सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. साथ ही महिला व बाल अस्पताल में युवा गर्जना फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.

साथ ही इंदिरा गांधी नगर परिषद स्कुल व राजीव गांधी नगर परिषद स्कुल में वृक्षारोपण किया गया.  इस समय नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में नप के उपाध्यक्ष अनिल कुनघाडकर, सभापती लता लाटकर, नीता उंदीरवाडे, पार्षद रमेश भुरसे, प्रमोद पिपरे, मुक्तेश्वर काटवे, केशव निबोंड, सतीश विधाते, प्रशांत खोब्रागडे, पार्षद वैष्णवी नैताम, पूर्व पार्षद वर्षा सेडमाके, मुख्याधिकारी संजीव ओहोल, डेडूजी राऊत, देवाजी लाटकर समेत कर्मचारी उपस्थित थे. जिला महिला व बाल अस्पताल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डा. सोयाम, डा. मडावी, चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. पुलिस थाने में आयोजित किए गए कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक चौगावकर समेत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.