किसानों ने की पगदंडी पर मुरूम डालने की मांग

Loading

धानोरा. तहसील मुख्यालय समीप होनेवाले सानेभट्टी साझा के पगदंडी पर लगाएं गए सीमेंट पाईप मूसलाधार बारिश के कारण मुरूम बहने से सडक के बाहर आ गये है। जिससे किसानों को आवागमन करते समय भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसलिए पगडंडी पर मुरुम डालने की मांग किसानों ने की है।

तहसील मुख्यालय से महज 2 किमी दूरी पर सालेभट्टी साझा में मुख्य सडक से सटकर करीब 5 किमी दूरी की पगदंडी की विगत 2 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्माण की गई। जिससे किसानों को आवागमन की सुविधा हुई। इस पगदंडी के लिए दोनो छोर के किसानों ने 7-7 फुट जगह दी। जिससे 14 फुट की पगदंडी यातायात के लिए तैयार हुई। जहां पानी बहता है, वहां सीमेंट के बडे पाईप लगाए गए।

मट्टीकार्य कर सडक का मजबूतीकरण किया गया। धुआंधार बारिश से पगदंडी की हालत खस्ताहाल हो गई। जिस जगह सीमेंट पाईप लगाए गए वहां से मट्टी निकालकर पाईप सडक के बाहर आए है। जिससे किसानों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस पगदंडी पर मुरूम डालकर किसानों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किसानों ने की है.