किसान बिजों की जांच करके ही खरिदी करें – गण्यारपवार

Loading

चामोर्शी. आनेवाले कुछ दिनों में खरिफ के नए सीजन को शुरूआत होनेवाली है. जिससे खेत कार्य को शुरूआत की गई होकर नए सीजन के लिए किसी तरह के बिजों की खरिदी करें, इस दुविधा में किसान फंसे हुए है. ऐसे में कंपनी की ओर से धोकाधडी होने की संभावना है. जिससे किसान बिजों की जांच करके ही बिज खरिदी करें, ऐसा आह्वान चामोर्शी कृउबास के सभापति अतुल गण्यारपवार ने किया है. 

पिछले 2 वर्ष पूर्व जिलें के जयश्रीराम व एचएमटी धानों की विभन्नि शहर में बडे पैमाने पर मांग थी. जिससे व्यापारी भी धान खरिदी के लिए चामोर्शी बाजार समिती में आ रहे थे. जिससे किसान बडे पैमाने में जयश्रीराम व एचएमटी धानों की रोपाई की. किसानों को प्रति क्विंटल 2500 से 3200 तक समर्थनमुल्य मिला था. इसका गैर लाभ बिज बक्रिी करनेवाले अनेक कंपनी ने उठाया. कंपनीयों ने जयश्रीराम की बोरी में हलके जाती की बिज डालकर बडे पैमाने में बक्रिी की. जिससे दो वर्ष पूर्व की बिज व अभी के बिजों में बहुत अंतर पाया गया है. जिससे मार्केट में उत्पादित धान बक्रिी के लिए आए बिजो की जांच करके ही खरिदी करें, ऐसा आह्वान कृउबास सभापति अतुल गण्यारपवार ने की है.