thane corona
File Photo

Loading

गडचिरोली. धानोरा तहसील में एक मरीज ने आज 22 जून को कोरोनामुक्त होने से उसे असपताल से डस्चिार्ज दिया गया है. जिससे यह बात जिले के लिए राहतभरी साबित हुई है, मात्र इसी बिच संस्थात्मक विलगीकरण में होनेवाली एक महिला कोरोना पाजिटिव पाए जाने से जिले में बाधितों का आंकडा 61 पर पहुंचा है. वहीं एक मरीज कोरोना मुक्त होने से स्वस्थ मरीजों की संख्या भी 46 हुई है.

यवतमाल जिले से आने के बाद 28 वर्षीय महिला को धानोरा के संस्थात्मक विलगीकरण में रखा गया था. रविवार देररात के दौरान उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी. वहीं दुसरी होर धानोरा तहसील का एक मरीज कोरोना मुक्त होने से उसे अस्पताल से डस्चिार्ज देकर घर रवाना किया गया है. जिससे जिले में कुल बाधितों की संख्या 61 हुई होकर 46 मरीज अबतक कोरोनामुक्त होकर घर लौटे है. वहीं अब 14 कोरोना बाधितों पर अस्पताल में उपचार शुरू होने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई है. बतां दे कि, अबतक धानोरा तहसील में 4 कोरोना बाधित मरीज पाए गए होकर 3 लोग स्वस्थ हुए है. वहीं एक मरीज पर दस्पताल में उपचार शुरू है. धानोरा में फिर से एक मरीज पाए जाने से संपूर्ण धानोरा शहर में फिर दहशत का वातावरण नर्मिाण हुआ है.