26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

  • बाधितों में 17 सीआरपीएफ जवान

Loading

गडचिरोली. जिले में आज बुधवार 12 अगस्त को 26 कोरोना बाधित पाए गए. वहीं 17 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. आज मिले हुए बाधितों में धानोरा के 16 व अहेरी का 1 ऐसे कुल 17 सीआरपीएफ जवानों का समावेश है.

नए 26 बाधितों में धानोरा के 16 सीआरपीएफ जवानों समेत अहेरी के 5 लोग इसमें 1 सीआरपीएफ व तेलंगणा से यात्रा करके आए 4 अन्य नागरिक , गडचिरोली के सामान्य अस्पताल का 1 डाक्टर मंगलवार को पाझिटिव आए मरीज के पिता ऐसे 2, कोरेची तहसिल के दोनों में 4 साल के पाझिटव लडके के पिता बाधित होने का सामने आया है. तथा उनके संपर्क का एक जिला पुलिस उसके बाद भामरागड तहसिल के पिछले सप्ताह में फलबिक्रेता पॉझिटिव पाया गया था, उसके संपर्क का 1 बाधित पाया गया है. इसी तरह आज कुल 26 नए बाधित पाए गए है.

जिले के कुल सक्रिय कोरोना बाधितों में से 17 लोग आज कोरोनामुक्त हुए. इसमें गडचिरोली के 7, आरमोरी 7 व चामोर्शी तहसिल के 3 लोगों का समावेश है. गडचिरोली तहसिल के 7 लोगों में से 2 स्वास्थ्य कर्मचारी, 2 जिला पुलिस व 3 अन्य नागरिकों का समावेश है. आरमोरी तहसिल के कोरोनामुक्त व्यक्तीओं में 7 एसआरपीएफ जवान है. चामोर्शी जयरामनगर के 3 लोग ऐसे कुल 17 लोग आज कोरोनामुक्त हुए है. जिससे जिले के 611 लोगों ने आज तक कोरोना से जंग जीती है. जिले की कुल कोरोना बाधितों की संख्या 777 हुई होकर सक्रिय कोरोना बाधित 165 है.