Corona Death
PTI Photo

    Loading

    गड़चिरोली. राज्य के साथ ही गड़चिरोली जिले में कोरोना की दूसरी लहर हाहाकार मचाती दिखाई दे रही है. कोरोना की दूसरी लहर का सर्वाधिक परिणाम गत एक पखवाड़े में देखने मिला. इसके चलते प्रतिदिन जिले में बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं. साथ ही कोरोना के कारण मृत्यु का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

    ज्ञात हो कि, अप्रैल की 3 तारीख से जिले में निरंतर कोरोना बाधितों के मृत्यु का सिलसिला जारी है. इस कारण बिते 15 दिनों से गड़चिरोली शहर के श्मशान घाट पर निरंतर चिताएं जलती आ रही है. रविवार 18 अप्रैल को भी 13 कोरोना बाधितों की मृत्यु हुई है. एक पखवाड़े में कोरोना रूपी ‘काल’ के पाश में कुल 101 जाने फंस गई. स्थानीय प्रशासन की ओर से नियमों का पालन करते हुए इन मृतकों के शवों पर दाह संस्कार किया गया. कोरोना कालावधि में सभी को सतर्क रहकर नियमों का पालन करने की आवश्यकता है.

    13 को सर्वाधिक 20 मृत्यु 

    एक पखवाड़े से जिले में कोरोना से मृत्यु का सिलसिला निरंतर जारी है. 3 अप्रैल से 18 अप्रैल के दौरान कुल 101 लोगों ने कोरोना से लड़ते हुई जिंदगी की जंग हारी है. इसमें 13 अप्रैल को सर्वाधिक 20 लोगों की मृत्यु हुई है. बता दें कि, इन पखवाड़े में केवल 6 अप्रैल को ही किसी की मृत्यु दर्ज नहीं हुई है. अन्य सभी दिन मृत्यु दर्ज की गई है. इसमें 3 अप्रैल को 2, 4 अप्रैल को 2, 5 अप्रैल को 3, 7 अप्रैल को 4, 8 अप्रैल को 2, 9 अप्रैल को 1, 10 अप्रैल को 1, 11 अप्रैल को 6, 12 अप्रैल को 4, 13 अप्रैल को 20, 14 अप्रैल को 8, 15 अप्रैल केा 9, 16 अप्रैल को 11, 17 अप्रैल को 15 व 18 को मृत्यु हुए 13 लोगों का समावेश था.  

    अब तक 213 की कोरोना से मौत

    राज्य में बीते वर्ष मार्च से कोरोना महामारी को शुरूआत हुई. इसके करीब डेढ‍़ माह तक क्षेत्र सुरक्षित रहा. मात्र 18 मई 2020 को जिले में पहला कोरोना बाधित मरीज मिला. तब से लेकर जिले में कोरेाना बाधित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है, वहीं करीब सितंबर से जिले में कोरोना से मृत्यु का सिलसिला प्रारंभ हुआ. जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि, 31 दिसंबर 2020 तक जिले में कुल 102 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. वहीं जनवरी से मार्च में 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं अप्रैल के शुरूआत से अब तक कुल 101 लोगों ने दम तोड़ा है, जिस कारण जिले में कोरोना से मृत्यु हुए लोगों का आंकड़ा 213 पर पहुंच चुका है. 

    इस माह मिले 4,382 मरीज

    बीते एक माह कोरोना बाधितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को कुल 524 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है, जिससे अब तक जिले में पाए गए कोरोना बाधित मरीजों का आंकड़ा 15 हजार से पार होकर 15,009 पर पहुंचा है. इस बीच इन बाधितों में इस अप्रैल के 18 दिनों में पाए गए कुल 4,382 मरीजों का समावेश है. 31 मार्च तक जिले में 10 हजार 627 मरीज मिले थे. मात्र महज एक माह के 18 दिनों में 4 हजार से अधिक मरीजों में वृद्धि हुई है.