जिले में 23 कोरोना बाधित, 8 कोरोनामुक्त

Loading

गडचिरोली. जिले में आज बुधवार 5 अगस्त को 23 कोरोना बाधित पाए गए तो 8 मरीज कोरोनामुक्त हुए. जिससे जिले की कोरोना बाधितों की कुल संख्या 667 हुई होकर अब तक 508 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. हाली में 158 सक्रीय कोरोना बाधितों परर अस्पताल में उपचार शुरू है.

आज कोरोना बाधित पाए जाने से मरीजों में एसआरपीएफ के 18 जवान होकर कोरची के 11 व एटापल्ली के 7 जवानों का समावेश है. तथा अहेरी के संस्थात्मक क्वारंटाईन के 3, धानोरा के कोरोना सेंटर का 1 व जिला सामान्य अस्पताल का 1 ऐसे कुल 23 कोरोना बाधित पाए गए है. जिससे जिले की कोरोना बाधितों की कुल संख्या 667 हुई है. अब तक 508 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती होकर हाली में 158 सक्रिय कोरोना बाधितों पर विभिन्न अस्पताल में उपचार शुरू है.

जिले में 19 हजार कोरोना जांच पूरी 
गडचिरोली जिले में बडे पैमाने में कोरोना विषयक जांच की गई है. अब तक 19148 लोगों की जांच पूरी हुई है. आरटीपीसीआर 12125, ट्रुनॅट 1032, एन्टीजीन 5991 जांच का समावेश है. अबतक 19148 जांच में 665 मरीज पाए गए है. व दो लोगों की जांच जिले के बाहर हुई थी. हाली में 87 संभावित मरीजों की जांच की रिपोर्ट आना बाकी है, ऐसा अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी विनोद मशाखेत्री ने सुचित किया है.