corona

Loading

गडचिरोली. विगत कुछ दिनों से जिले में दिनभर में 100 के आसपास बाधितों में वृद्धी हो रही थी. जिससे जिले में कोरोना की भयावह स्थिती बढने से शुक्रवार 27 नवंबर को 67 नए बाधितों में वृद्धी हुई. वहीं 79 कोरानामुक्त होने की राहतभरी जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.

शुक्रवार 27 नवंबर को बाधित आनेवाले 67 लोगों में गडचिरोली तहसील के सर्वाधिक 48 लोगों का समावेश है. गडचिरोली तहसील में सर्वाधिक बाधितों में वृद्धी होने से यह बात जिला प्रशासन के लिए चिंता विषय साबित हुई है. अहेरी तहसील में आज केवल 2, भामरागढ 3, चामोर्शी 4, धानोरा 3, कुरखेडा 3, मुलचेरा 1 तर देसाईगंज के 3 लोगों का समावेश है. कोरोनामुक्त होनेवाले 79 मरीजों में गडचिरोली 46, अहेरी 20, आरमोरी 0, भामरागड 4, चामोर्शी 4, एटापल्ली 4, सिरोंचा के 1 का समावेश है. 

जिले में अब तक 7812 बाधितों में से 6968 लोगो ने कोरोना से जंग जीती है. वहीं हाली में 766 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. जिलें में अब तक 78 लोगों की कोरोना के चलते मृत्यू हुई है. जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 89.20 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 9.81 प्रश व मृत्यू दर 1.00 प्रश इतना है.