Violation of rules by citizens-in-gadchiroli

Loading

गडचिरोली. जिले में विगत कुछ दिनों से दिन ब दिन कोरोना बाधितों की संख्या बढती दिखाई दे रही है. जिससे जिले में कोरोना ने रोद्ररुप धारण करने का चित्र निर्माण हुआ है. मंगलवार 24 नवंबर को जिले में 2 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. वहीं दिनभर में 110 नए बाधित पाए गए है. जिससे जिले में कोरोना का संकट विकराल रूप धारण करता नजर आ रहा है. जिससे प्रशासन के समक्ष का आह्वान बढने की बात कहीं जा रही है. जिले में कोरोना कोरोना से अबतक 77 लोगों की मृत्यू हो चुकी है.

मंगलवार को देसाईगंज तहसील के शंकरपुर निवासी हायरपरटेंशन ग्रस्त 60 वर्षीय व्यक्ति तथा इसी तहसील के कोरेगाव निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति ऐसे 2 लोगों की कोरोना से मृत्यू होने की जानकारी प्रशासन ने दी है. इसके साथ ही जिले में 110 नए कोरोना बाधित पाए गए है.  इन नए बाधितों में गडचिरोली तहसील के सर्वाधिक 58 बाधितों का समावेश है. वहीं अहेरी अहेरी 12, आरमोरी 8, भामरागड 4, चामोर्शी 7, धानोरा 2, एटापल्ली 0, कोरची 8, कुरखेडा 2, मुलचेरा 3, सिरोंचा 3  व देसाईगंज के 3 लोगों का समावेश है. आज कोरोनामुक्त हुए 37 मरीजों में गडचिरोली 20, अहेरी 3, चामोर्शी 3, धानोरा 3, एटापल्ली 3, सिरोंचा 4, कोरची के 1 व्यक्ति का समावेश है.

जिले में अबतक 7640 कुल बाधितों में से 6802 मरीज कोरोनामुक्त हुए है, वहीं 761 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ्य का प्रमाण 89.03 प्रश, सक्रिय मरीज प्रमाण 9.96 प्रश तो मृत्यूदर 1.01 हुआ है.