Coronavirus
File Photo

  • 55 ने जीती कोरोना से जंग

Loading

गडचिरोली. जिले में कोरोना बाधितों की संख्या बढती जा रही है। ऐसे में आज 27 सितंबर को चामोर्शी तहसील के घोट के एक 30 वर्षीय युवक की कोरोना के कारण मृत्यु होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। जिससे अब जिले में कोरोना से मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 16 हो गई है। वहीं आज नए 44 मरीज पाए गए और 55 मरीज कोरोनामुक्त हुए है। 

आज मिले 44 बाधितों में गडचिरोली 13, अहेरी 6, आरमोरी 9, चामोर्शी 7, कोरची 3, कुरखेडा 2 व वडसा के 3 लोगों का समावेश है। इसमें गडचिरोली तहसील के नवेगाव 3, सर्वोदय वार्ड 2, कैम्प एरिया 2, आशिर्वाद नगर 1, कारगिल चौक 1, मारकबोडी 1, अयोध्यानगर 2, चामोर्शी मार्ग पर के 2 बाधितों का समावेश है। अहेरी तहसील के 6 जिसमें शहर के 4 तो महागांव व आलापल्ली के 1-1, आरमोरी के 9 जिसमें शहर के 8 तो सायगांव 1, चामोर्शी माल 7, वागधरा 3, शहर 3 तथा रेखेगांव 1, कोरची 3, कुरखेडा के 2 जिसमें शहर 1 व चारभट्टी 1, वडसा के 3 में विसोरा 1, शिवाजी वार्ड 1, हनुमाननगर के 1 का समावेश है। वही आज कोरोनामुक्त हुए 55 बाधितों में गडचिरोली के 31, अहेरी 1, आरमोरी 3, भामरागढ 3, चामोर्शी 3, धानोरा 3, मुलचेरा 3, सिरोंचा 1 व वडसा के 7 लोगों का समावेश है। जिससे जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 2419 हुई, जिसमें से 1791 मरीज कोरोनामुक्त हुए है। वहीं अब 612 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है।